आज कल कई विद्यार्थियों में SDM बनने की भावना उत्पन्न होती है लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव के कारण वे सब इस पथ की और अग्रसर नहीं हो पाते है क्यूंकि उन्हें सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती, यदि आप भी उन स्टूडेंट्स में से है जो SDM बनना चाहता है तो इस लेख के माध्यम से ये जानकारी प्राप्त कर सकते है की SDM कैसे बने? उसके लिए योग्यता, SDM का फुल फॉर्म क्या होता है, सिलेबस, परीक्षा प्रणाली इत्यादि!